scriptRajya Sabha Election: 3 सितंबर को 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, मध्यप्रदेश 26 और राजस्थान की 27 अगस्त को नाम वापसी | Elections for 12 Rajya Sabha seats on September 3, withdrawal of nominations for Madhya Pradesh on August 26 and for Rajasthan on August 27 | Patrika News
राष्ट्रीय

Rajya Sabha Election: 3 सितंबर को 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, मध्यप्रदेश 26 और राजस्थान की 27 अगस्त को नाम वापसी

Rajya Sabha Election : भारतीय निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव घोषित कर दिया है। आयोग ने बताया है कि 3 सितंबर को मतदान सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे में मतगणना हो जाएगी।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 03:13 pm

Anand Mani Tripathi

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव घोषित कर दिया है। कार्यक्रम के मुताबिक मतगणना 3 सितंबर को होगी। 6 सितंबर से पहले ही पूरी चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चुनाव के लिए 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 21 अगस्त तक नामांकन होगा। 22 अगस्त को छटनी होगी। 26 अगस्त तक असम, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के नामों की वापसी होगी। वहीं बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान में नामांकन 27 अगस्त को होगा। आयोग ने बताया है कि 3 सितंबर को मतदान सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे में मतगणना हो जाएगी।
Rajyasabha

कांग्रेस को मिलेगी सिर्फ एक सीट !

राज्यसभा के खाली 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होगा। चुनाव के जिस तरह से समीकरण बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को 12 सीटों में से 11 मिल सकती हैं। इसमें सिर्फ एक सीट कांग्रेस को मिलती दिखाई दे रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार असम से कमाख्या प्रसाद तासा और सार्वानंद सोनोवाल ने अपनी अपनी सीट खाली की है। बिहार में मीसा भारती और विवेक ठाकुर की सीट खाली हुई है। हरियाणा में ​दीपेंद्र सिंह हुडडा और मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया की सीट खाली हुई है।
महाराष्ट्र में उदयनराजे भोसले और पीयूष वेदप्रकाश गोयल ने सीट खाली कर हुई है। राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और त्रिपुरा से विप्लव कुमार देब की सीट खाली हुई है। यह सभी लोग लोकसभा के सदस्य बन गए हैं। इसके कारण दस ये सभी दस सीटें खाली हुई हैं। इसके अलावा तेलंगाना से डॉ के केशवा राव और ओडिशा से ममता महंता की सीट खाली हुई है। इन दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Election

Hindi News/ National News / Rajya Sabha Election: 3 सितंबर को 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, मध्यप्रदेश 26 और राजस्थान की 27 अगस्त को नाम वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो