scriptElephant attack in West Bengal, two villagers died in the attack | पश्चिम बंगाल में हाथियों का हमला , दो ग्रामीणों की मौत | Patrika News

पश्चिम बंगाल में हाथियों का हमला , दो ग्रामीणों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 05:45:13 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Elephant Attack : पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बुधवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आनंद जना और शशधर महतो के रूप में हुई।

elephant_attack_in_west_bengal_two_villagers_died_in_the_attack.png
File

Elephant Attack : पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बुधवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आनंद जना और शशधर महतो के रूप में हुई। दोनों नयाग्राम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी थे। खड़गपुर डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी शिबानंद राम ने बताया कि हाथी ने क्षेत्र में खड़ी एक बाइक को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.