scriptEPFO आवास योजना मार्च में होगी लाॅन्च, भविष्य निधि से दे सकेंगे र्इएमआर्इ | EPFO to launch housing scheme for members | Patrika News

EPFO आवास योजना मार्च में होगी लाॅन्च, भविष्य निधि से दे सकेंगे र्इएमआर्इ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 25, 2017 07:22:00 am

Submitted by:

Abhishek Pareek

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन र्इपीएफआे ने अपने चार करोड़ सदस्यों को बड़ी सौगात देने जा रहा है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (र्इपीएफआे) ने अपने चार करोड़ सदस्यों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। संगठन की महत्वाकांक्षी र्इपीएफआे आवास योजना मार्च में शुरू होगी। 

योजना के तहत र्इपीएफआे सदस्य घर खरीदने के लिए अपने र्इपीएफआे खाते से र्इएमआर्इ दे सकेंगे। आठ मार्च को चुनाव समाप्त होने के बाद केन्द्र कभी भी योजना को लागू कर सकती है। 
ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनानी होगी 

स्कीम के तहत र्इपीएफआे सदस्यों को न्यूनतम 20 सदस्यों की हाउसिंग सोसायटी बनानी होगी। सोसायटी बैंक आैर बिल्डर से गठजोड़ करेगी। इसके बाद बैंक लोन के लिए आवेदन करने वाले र्इपीएफआे सदस्यों का सर्टिफिकेट देगा। जिससे बैंक उनकी कर्ज चुकाने की क्षमता जान सकेंगे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो