Published: Oct 17, 2023 11:07:04 am
Prashant Tiwari
Europe will become old: यूरोप के 53 देशों की बुजुर्ग आबादी में तेजी से कमी आ रही है। इनमें मध्य एशिया के भी देश शामिल हैं। भारत में भी हालात अच्छे नहीं है। WHO ने इससे निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं जिन्हें सभी देश के लोगों को पालन करना चाहिए।
यूरोप की आबादी में बुजुर्ग लोगों को अनुपात तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO) की नई रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगले वर्ष तक यूरोप में 65 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या 15 वर्ष से कम उम्र के लोगों से अधिक होगी। इसलिए यहां की आबादी को अपनी आदतों और जीवनशैली को इसी के अनुसार समायोजित करने की आवश्यकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका सबसे बुनियादी बिंदु है बेहतर खान-पान और सेहतमंद आदतें।
रिपोर्ट में खेल और स्वास्थ्य पर डब्ल्यूएचओ की ओर से यूरोप के तकनीकी सलाहकार स्टीफन व्हिटिंग ने कहा है कि यूरोप की सरकारों को बेहतर आदतें विकसित करने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। व्हिटिंग के अनुसार, अब ये जरूरी है कि सरकारें बुढ़ापे में बेहतर स्वास्थ्य के लिए निवेश बढ़ाना शुरू करें।