script

जल्द ही हर भारतीय को मिलेगा 5 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा कवर, सरकार कर रही तैयारियां

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2021 11:09:04 am

– प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी एक और योजना जल्द शुरू करेगी सरकार।- इस योजना के लिए 21 बीमा कंपनियों को चुना गया है।

जल्द ही हर भारतीय को मिलेगा 5 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा कवर, सरकार कर रही तैयारियां

जल्द ही हर भारतीय को मिलेगा 5 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा कवर, सरकार कर रही तैयारियां

नई दिल्ली। देश में चिकित्सा बीमा की सुविधा से वंचित 40 करोड़ से ज्यादा की आबादी के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। इसके लिए 21 बीमा कंपनियों को चुना गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और इन कंपनियों के बीच एमओयू पर जल्द हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। ये कंपनियां परिवारों को ज्यादा सब्सिडी वाला कवर पेश करेंगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाइ) का लाभ फिलहाल करीब 50 करोड़ गरीब परिवारों को मिल रहा है। इसमें परिवार को 5 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है। नई योजना में कंपनियां स्वैच्छिक आधार पर 40 करोड़ अतिरिक्त लोगों को ‘पीएमजेएवाइ क्लोन कवर’ देंगी। यह ग्रुप कवर उन परिवारों के लिए होंगे, जिनके पास कोई चिकित्सा बीमा नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में यह बड़ा कदम होगा।

कंपनियों से केंद्र ने मांगा ब्योरा-
चुनी गईं 21 कंपनियों में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस और कई अन्य बड़ी कंपनियां शामिल हैं। केंद्र सरकार ने इनसे कवर किए जाने वाले प्रस्तावित समूह, उनकी भौगोलिक दशा, प्रीमियम, अस्पतालों आदि का ब्योरा मांगा है।

अभी किस योजना में कितनों को बीमा-
पीएमजेएवाइ : 50 करोड़
राज्यों की योजनाएं : 3 करोड़
ईसीएचएस, ईएससीआइ, सीजीएचएस : 15-17 करोड़
स्वयं के खर्च पर : 14 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो