scriptExplosion In Firecracker Factory of TamilNadu Gunpowder Took 11 People Lives | तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, बारूद ने ले ली 11 की जान | Patrika News

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, बारूद ने ले ली 11 की जान

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 06:34:02 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Tamilnadu Blast : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को दो पटाख फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में नौ महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई है।

tamilnadu_firecracker_blast_.png
File

Tamilnadu Blast : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को दो पटाख फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में नौ महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। पहला विस्फोट शिवकाशी व दूसरा विस्फोट कम्मापटटी में हुआ है। तमिलनाडु पुलिस और अग्निशमन दल का राहत और बचाव कार्य जारी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.