scriptEye on UP elections, Kejriwal says Will fulfil Dr Ambedkar's dream | दिल्ली में घोषणा यूपी पर निशान, केजरीवाल ने कहा, आंबेडकर का सपना करेंगे साकार | Patrika News

दिल्ली में घोषणा यूपी पर निशान, केजरीवाल ने कहा, आंबेडकर का सपना करेंगे साकार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2021 07:17:54 pm

Submitted by:

Mahima Pandey

केजरीवाल ने कहा, "मैंने अब संकल्प लिया है कि मैं बाबा साहब के सपने को पूरा करूंगा। 70 साल हो गए हैं और अभी भी इस देश के गरीब और दलित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। बाबासाहब तेरा अधूरा सपना केजरीवाल करेगा पूरा।"

arvind_kejriwallll.png

उत्तर प्रदेश के चुनावों में जातिवाद की राजनीति काफी अहम मानी जाती है। ऐसे में केजरीवाल ने एक बड़ा दांव चला है। बाबा साहेब बीआर आंबेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो बाबा साहब का अधूरा सपना पूरा करेंगे और हर नागरिक को शिक्षित करेंगे। केजरीवाल ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक नाटक आयोजित करने के लिए भी कहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.