नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2021 07:17:54 pm
Mahima Pandey
केजरीवाल ने कहा, "मैंने अब संकल्प लिया है कि मैं बाबा साहब के सपने को पूरा करूंगा। 70 साल हो गए हैं और अभी भी इस देश के गरीब और दलित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। बाबासाहब तेरा अधूरा सपना केजरीवाल करेगा पूरा।"
उत्तर प्रदेश के चुनावों में जातिवाद की राजनीति काफी अहम मानी जाती है। ऐसे में केजरीवाल ने एक बड़ा दांव चला है। बाबा साहेब बीआर आंबेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो बाबा साहब का अधूरा सपना पूरा करेंगे और हर नागरिक को शिक्षित करेंगे। केजरीवाल ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक नाटक आयोजित करने के लिए भी कहा है।