Bihar | Father reached his child's school with a sword and threatened teachers allegedly after he didn't get money for school uniform in Araria.
— ANI (@ANI) July 8, 2022
"An FIR has been registered in this matter," said Jokihat SHO (07.07) pic.twitter.com/FFhaCwyES9
वीडियो हुआ वायरल
नंगे बदन तलवार लेकर स्कूल पहुंचने और शिक्षको के धमकाते हुए आरोपी अकबर का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
50 हजार रुपए रंगदारी मांगने का भी है आरोप
सरकारी स्कूल के हेडमास्टर मो. जहांगीर आलम ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि स्कूल से कुछ ही दूर पर आरोपी का घर है। वह एक साल पहले भी स्कूल के शिक्षकों के साथ अभद्रकता कर चुका है। वहीं मिड डे मील के राशन को भी जोर जबरदस्ती करके मांगता है। इसके साथ ही हेडमास्टर मो. जहांगीर आलम ने बताया कि इसी महीने 5 जुलाई को एक किराना की दुकान में मेरे से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगी और मेरे जेब में रखे पैसे को लूट लिया।