scriptfaults found in machines installed to detect movement of trains on tracks | बालासोर जैसी घटना को न्योता! रेलवे ट्रैक की सेंसर मशीनों में बड़ी खामियां, इंजीनियरों ने दी चेतावनी | Patrika News

बालासोर जैसी घटना को न्योता! रेलवे ट्रैक की सेंसर मशीनों में बड़ी खामियां, इंजीनियरों ने दी चेतावनी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 03, 2023 11:34:36 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए लगाई गई सेंसर मशीनों में बड़ी खार्मियां मिली है। इसको लेकर कई बार इंजीनियरों ने भी चेतावनी दी है। ट्रेन गुजरी भी नहीं और यह मशीन सिग्नल भेज रही है।

रेलवे ट्रैक
रेलवे ट्रैक

रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए लगाई गई सेंसर मशीन में खामियां पाई गई है। इस मशीन को रेलवे ने अपनी डिजाइन और मानक इकाई आरडीएसओ (अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन) द्वारा अनुमोदित विशिष्टताओं के अनुसार चालू किया गया। अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पता चला कि इस मशीन में काफी खामियां हैं। यदि इसमें सुधार नहीं किया गया तो ओडिशा के बालासोर जैसी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है। बता दें कि इस मशीन को रेलवे अपने सात क्षेत्रों में तीन हजार यूनिट स्थापित कर चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.