scriptAir Force के विंग कमांडर पर महिला ऑफिसर ने लगाया रेप का आरोप, कहा- रात को कमरे में बुलाया और फिर… | Female officer accused Wing Commander of Air Force of rape, said- called her to the room at night and then... | Patrika News
राष्ट्रीय

Air Force के विंग कमांडर पर महिला ऑफिसर ने लगाया रेप का आरोप, कहा- रात को कमरे में बुलाया और फिर…

Crime News: Jammu Kashmir के श्रीनगर (Srinagar) में तैनात एयरफोर्स की एक महिला अधिकारी ने अपने सीनियर पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने सीनियर विंग कमांडर के खिलाफ बड़गाम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

श्रीनगरSep 10, 2024 / 09:28 pm

Ashib Khan

Iaf Wing Commander Rape: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में तैनात एयरफोर्स की एक महिला अधिकारी ने अपने सीनियर पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने सीनियर विंग कमांडर के खिलाफ बड़गाम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि आरोपी सीनियर विंग कमांडर भी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात हैं। मामले को लेकर भारतीय वायुसेना ने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी मिली है। भारतीय वायुसेना से पुलिस ने संपर्क किया है। हम लोकल अथॉरिटीज के साथ सहयोग कर रहे हैं। 

महिला अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

महिला अधिकारी ने अपने सीनियर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को ऑफिसर्स मेस में नये साल की पार्टी के दौरान यह घटना हुई थी। महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि पार्टी के बाद विंग कमांडर ने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें नये साल का गिफ्ट मिला? जब मैंने कहा कि मुझे कुछ नहीं मिला तो उन्होंने उनके रूम में आने के लिए कहा। जैसे ही मैं उनके रूम में गई मेरे साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया। मैंने कई बार उसे रोकने की कोशिश की लेकिन मेरे विरोध करने के बाद भी नहीं मना और मेरे साथ ओरल सेक्स करने लगा। 

“मुझे मानसिक पीड़ा हुई”

महिला ऑफिसर ने कहा कि अंत में मैंने उन्हें पीछे की ओर धक्का दे दिया और वहां से भाग गई। उन्होंने मुझसे कहा कि हम फिर शुक्रवार को मिलेंगे, जब उनका परिवार बाहर जाएगा। महिला ऑफिसर ने कहा कि एक अविवाहित लड़की होने के नाते मुझे जो मानसिक पीड़ा हुई है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है। मैं देश के लिए सेना में शामिल हुई और मेरे साथ ऐसा घिनौना बर्ताव किया गया है। 

Hindi News / National News / Air Force के विंग कमांडर पर महिला ऑफिसर ने लगाया रेप का आरोप, कहा- रात को कमरे में बुलाया और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो