महिला अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत
महिला अधिकारी ने अपने सीनियर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को ऑफिसर्स मेस में नये साल की पार्टी के दौरान यह घटना हुई थी। महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि पार्टी के बाद विंग कमांडर ने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें नये साल का गिफ्ट मिला? जब मैंने कहा कि मुझे कुछ नहीं मिला तो उन्होंने उनके रूम में आने के लिए कहा। जैसे ही मैं उनके रूम में गई मेरे साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया। मैंने कई बार उसे रोकने की कोशिश की लेकिन मेरे विरोध करने के बाद भी नहीं मना और मेरे साथ ओरल सेक्स करने लगा।
“मुझे मानसिक पीड़ा हुई”
महिला ऑफिसर ने कहा कि अंत में मैंने उन्हें पीछे की ओर धक्का दे दिया और वहां से भाग गई। उन्होंने मुझसे कहा कि हम फिर शुक्रवार को मिलेंगे, जब उनका परिवार बाहर जाएगा। महिला ऑफिसर ने कहा कि एक अविवाहित लड़की होने के नाते मुझे जो मानसिक पीड़ा हुई है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है। मैं देश के लिए सेना में शामिल हुई और मेरे साथ ऐसा घिनौना बर्ताव किया गया है।