नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 03:08:35 pm
Prabhanhu Ranjan
Fight In Flight: लोकल ट्रेन या बस में सीट अथवा किसी अन्य कारण से यात्रियों के उलझने का मामला तो आपने पहले खूब देखा होगा, लेकिन किसी फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच हाथापाई और मारपीट का मामला सुनना अजीब है। लेकिन यह अजीब घटना भी अब हो चुकी है। फ्लाइड में फाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Fight In Flight: उड़ने प्लेन में बहस, हाथापाई के बाद मारपीट का एक वाडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 26 दिसंबर का है। बैंकाक से कोलकाता आने वाली फ्लाइट में दो यात्री आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों में उड़ते प्लेन में हाथापाई और मारपीट हुई। हालांकि फ्लाइट के लैंड करने के बाद तब किसी ने इसकी शिकायत नहीं की थी। लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) ने पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। लोकल ट्रेन-बस में जैसे सीट या किसी और कारण से यात्री झगड़ते हैं, वैसा ही कुछ हाल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। फ्लाइट में हुई मारपीट से अन्य यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। इधर थाई एयरवेज ने वायरल वीडियो पर माफी मांगी है।