scriptFight over Rs 300 passes over to fourth generation in Gujarat | 300 रुपए के लिए चार पुश्तों तक पहुंचा झगड़ा, जानिए दोनों परिवारों के बीच की गजब कहानी | Patrika News

300 रुपए के लिए चार पुश्तों तक पहुंचा झगड़ा, जानिए दोनों परिवारों के बीच की गजब कहानी

Published: Jan 31, 2023 07:39:39 pm

गुजरात के साबरकांठा गांव के दो परिवारो में 300 के लिए चल रहा झगड़ा चौथी पीढ़ी तक पहुंच गया है। दोनों परिवारों के बीच चली आ रही ये लड़ाई किसी को भी नहीं पता है कि कब खत्म होगी। आइए जानते हैं विवाद से जुड़ी गजब कहानी।

fight-over-rs-300-passes-over-to-fourth-generation-in-gujarat.jpg
Fight over Rs 300 passes over to fourth generation in Gujarat
गुजरात के दो आदिवासी परिवारों के बीच मात्र 300 रुपए के लिए झगड़ा 4 पुश्तों से चला आ रहा है। साबरकांठा जिले के इन दोनों परिवारो के बीच चली आ रही ये लड़ाई कब खत्म होने के आसार दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे हैं। दरअसल 4 पुश्तों तक ये लड़ाई पहुंचने की वजह ये है कि ये लोग अपने विवाद के निपटारे के लिए पुलिस या किसी अधिकारी से कानूनी रूप से संपर्क नहीं करते हैं। पुश्तों से चल रहे पुराने नियम की तरह ही ये अपने झगड़ो के निपटारे के लिए पुलिस या किसी बड़े अधिकारी से कानूनी तौर पर संपर्क नहीं करते हैं। ये अपने झगड़ों को पंचो के पास लेकर जाते हैं, जो इनके ही समुदाय के बुजुर्गों का एक ग्रुप है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.