scriptजमीन के बदले नौकरी मामले में लालू व परिजनों के खिलाफ अंतिम चार्जशीट पेश | Patrika News
राष्ट्रीय

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू व परिजनों के खिलाफ अंतिम चार्जशीट पेश

इस मामले में कोर्ट ने पिछले दिनों अंतिम चार्जशीट पेश करने में देरी को लेकर सीबीआई की खिंचाई की थी।

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 06:45 am

Anand Mani Tripathi

सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में शुक्रवार को विशेष अदालत में राजद नेता लालू प्रसाद यादव, उनके परिजनों व कुछ लाभार्थियों के खिलाफ शुक्रवार को अंतिम चार्जशीट पेश की। इस चार्जशीट में रेलवे के सभी जोनों का विवरण देते हुए आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों से मिलीभगत कर सर्कल व मार्केट रेट से भी कम दामों पर अपने रिश्तेदारों के नाम जमीन खरीद कर कुछ लोगों को नौकरी दी गई।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में कोर्ट ने पिछले दिनों अंतिम चार्जशीट पेश करने में देरी को लेकर सीबीआई की खिंचाई की थी। कोर्ट इस मामले में छह जुलाई को सुनवाई करेगा। इस सुनवाई में अगर कोर्ट कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है। गौरतलब है कि अभी स्वास्थ्य के आधार पर लालू यादव जेल से जमानत पर हैं। राजनीति में भी वह दिलचस्पी ले रहे हैं।
कविता अब 21 जून तक न्यायिक हिरासत में
दिल्ली आबकारी घोटाले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को बीआरएस नेता के.कविता की न्यायिक हिरासत अवधि 21 जून तक बढ़ा दी। कविता के खिलाफ सीबीआइ ने भी अदालत में पूरक चार्जशीट पेश की। चार्जशीट पर कोर्ट छह जुलाई को सुनवाई करेगा।

Hindi News/ National News / जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू व परिजनों के खिलाफ अंतिम चार्जशीट पेश

ट्रेंडिंग वीडियो