दरअसल आकाशीय बिजली गिरने से हथुआ मार्केट में आग लग गई। बिजली एक मोटर साइकिल पर गिरी और यहां आग ने कई दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग की वजह से भारी नुकसान होने की खबर है।
यह भी पढ़े - पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में छापेमारी, मिला बम बनाने का सामान
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह पटना के हथुआ मार्केट में स्थित एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। उसने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया।Bihar | A fire broke out in the Hathwa market located under the Pirbahore police station area, Patna. Fire tenders are present at the spot. More details awaited pic.twitter.com/uwhUiJYyZa
— ANI (@ANI) June 30, 2022
स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयावह है कि उसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
वहीं प्रशासन की ओर से बिजली गिरने आग लगने की पुष्टि नहीं की गई है। उनका मानना है कि किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट भी आग की वजह हो सकता है। फिलहाल आग लगने की असली वजह की पड़ताल की जा रही है।
गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी के जान जाने की खबर नहीं है। हालांकि कई दुकानों के चपेट में आने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।