scriptfm nirmala sitharaman daughter prakala wangmayi gets married bengaluru no vip | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साधारण तरीके की बेटी की शादी, शामिल नहीं हुआ कोई भी VIP गेस्ट | Patrika News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साधारण तरीके की बेटी की शादी, शामिल नहीं हुआ कोई भी VIP गेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 09:25:52 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Nirmala Sitharaman Daughter Wedding : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी सात जून को शादी के बंधन में बंध गई। शादी बेहद सादगी से संपन्न हुई। इसमें कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं हुई।

Nirmala Sitharaman Daughter Wedding
Nirmala Sitharaman Daughter Wedding

Nirmala Sitharaman Daughter Wedding : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Prakala Wangmayi) की गुरुवार (8 जून) को शादी संपन्न हुई। यह शादी समारोह निर्मला के घर पर ही आयोजित की गई। एक सादे से समारोह में वर और वधु परिणय सूत्र में बंधे। परिवार और दोस्तों के बीच एक सादे समारोह में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। परकला वांगमयी के पति का नाम प्रतीक है। यह शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। शादी में कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं हुई। शादी समारोह का वीडिया और तस्वीर सामने आई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.