Union FM Smt. @nsitharaman will be attending the Spring Meetings of @IMFNews and @WorldBank, #G20 FMCBG meetings besides other associated #investment meetings as part of her official visit to the USA beginning April 18, 2022. (1/5)
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 17, 2022
Read more ➡️ https://t.co/RWsFRgRzR2 pic.twitter.com/7ShnJvsfxe
बहुत खास है वित्त मंत्री का ये अमरीका दौरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये अमरीका दौरा बहुत खास माना जा रहा है। इसमें वह दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के साथ बैठक करेंगी। भारत के अर्थव्यवस्था में उच्चतम विकास दर की उम्मीद की जा रही है। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्तमान फाइनेंशियल ईयर में भारत की जीडीपी में 8.5% की वृद्धि हो सकती है। इस बैठक में होनी वाली घोषणाएं भारत की जीडीपी बढ़ाने में अहम रोल निभा सकती हैं।