Published: Nov 22, 2022 04:45:14 pm
Prabhanhu Ranjan
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होनी है। पहले चरण की वोटिंग से 9 दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका है। पार्टी की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ बीजेपी में शामिल हो गई है।
Gujarat election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ ने पार्टी से बगावत कर दी है। वो आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। कामिनीवा राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने टिकट के लिए उनसे पैसे मांगे। कामिनीबा 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी थी, हालांकि 2017 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।