दरअसल देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और राजद के पूर्व बाहुबली नेता मो. शहाबुद्धीन के लिए चर्चित सीवान में एक युवक की मौत सांप के डसने से हो गई थी। मरने वाला युवक काफी गरीब परिवार से था। उसे सांप काटने की खबर जब गांव के लोगों को लगी तो उसका इलाज कराने के लिए पहले तो स्थानीय डॉक्टर के पास गए। लेकिन जब उसे वहां से रेफर किया गया तो महाराजगंज से जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह को साथ लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे।
सांप निकालते ही अस्पताल में मचा हड़कंप-
विधायक लोगों के साथ उस युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचते उससे पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई। हालांकि फिर भी लोग डॉक्टर के पास पहुंचे। विधायक के अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद पीछे से गांव के लोग एक सांप को मारकर उसे बोरे में भरकर अस्पताल आ धमके। सांप लेकर अस्पताल पहुंचे विधायक को देख लोग हैरान रह गए। कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जैसे ही लोगों ने बोरी से सांप निकाल कर अस्पताल परिसर में रखा आस-पास मौजूद लोग हैरान हो गए।
यह भी पढ़ेंः बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा, पोखर में डूबी कार, 9 लोगों की मौत
शौच के दौरान युवक को सांप ने डंसा था-
बताया गया कि महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा गांव निवासी अमरीका साह के बेटे सुनील साह को सांप ने शौच के दौरान डंस लिया था। जब उसकी हालत बिगड़ी तो स्थानीय स्तर पर सुनील का इलाज चला लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। तब डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, इसी दौरान सदर अस्पताल के रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि मृतक बहुत गरीब है। उन्हें सरकार से मदद की मांग की।