नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 02:00:49 pm
Anand Mani Tripathi
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर बैठे चार लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर बैठे चार लोगों को कुचल दिया। इसके कारण चारो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक का चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। कर्नाटक पुलिस ने बताया है कि मृतकों की पहचान शिवानंद चौधरी (25), सुनील (26), एरन्ना (26) और 40 वर्षीय प्रवीण पाटिल के रूप में हुई है। यह सभी विजयपुरा शहर के वज्र हनुमाननगर के निवासी हैं।