scriptG 20 Summit Manmohan Singh and HD Deve Gowda invite for dinner | G20 डिनर के लिए इन दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को मिला न्योता, विपक्ष के कई सीएम नहीं होंगे शामिल | Patrika News

G20 डिनर के लिए इन दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को मिला न्योता, विपक्ष के कई सीएम नहीं होंगे शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 12:28:07 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

G20 Summit: जी 20 समिट के मौके पर मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें वैश्विक नेताओं समेत देश 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है।

Manmohan Singh and HD Deve Gowda
Manmohan Singh and HD Deve Gowda

G20 summit दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं है। इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से नेता भारत आना शुरू हो गए हैं। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दिल्ली के लिए रवाना हो गये है। जी 20 के मौके पर भारत आ रहे मेहमानों के मेहमान नवाजी के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें वैश्विक नेताओं समेत देश 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.