scriptG20 summit declaration 2023 new delhi topic russia Ukraine war terrorism know details narendra modi | G-20 Summit: जी20 नई दिल्ली घोषणा पत्र में क्या-क्या है, यूक्रेन संघर्ष और आतंकवाद समेत इन मुद्दों का जिक्र | Patrika News

G-20 Summit: जी20 नई दिल्ली घोषणा पत्र में क्या-क्या है, यूक्रेन संघर्ष और आतंकवाद समेत इन मुद्दों का जिक्र

locationनई दिल्लीPublished: Sep 09, 2023 08:52:21 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

G-20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 'नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' पर शामिल हुए सभी देशों ने सहमति जता दी है। जानिए इस घोषणा पत्र की मुख्य बातें...

pm_modi_ghoshna_patra_10_points.jpg

G-20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 'नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' पर शामिल हुए सभी देशों ने सहमति जता दी है। इसमें कहा गया आज का युग युद्ध का युग नहीं है। जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के साथ-साथ कूटनीति और संवाद भी जरूरी है। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में युद्ध के संबंध में, बाली में हुई चर्चा को याद किया गया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनाए गए प्रस्तावों को दोहराया गया। आइये जानते है इस घोषणापत्र की मुख्य बातें...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.