नई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 11:01:00 am
Shivam Shukla
G20 Summit: रविवार को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत जी 20 देशों के सभी नेताओं ने राजघाट पहुंचकर राष्टपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दुनिया साबरमती आश्रम की झलक भी देखी।
G20 summit 2023: नई दिल्ली में जी 20 समिट का आज दूसरा दिन है। आज प्रगति मैदान के भारतमंडपम में होने वाली बैठक से पहले सभी जी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष राजधाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी जिस स्थान पर वैश्विक नेताओं का खादी अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत कर रहे थे, उसके पीछे साबारमती आश्रम को दिखाया गया।