scriptG20 summit US President Joe Biden reached Delhi bilateral talks with PM Modi will begin shortly | G20 Summit:दिल्ली पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, थोड़ी देर में पीएम मोदी के साथ शुरू होगी द्विपक्षीय वार्ता | Patrika News

G20 Summit:दिल्ली पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, थोड़ी देर में पीएम मोदी के साथ शुरू होगी द्विपक्षीय वार्ता

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 07:42:07 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

G20 Summit 2023: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स माने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में पीएम मोदी के इनकी साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी।

joe_biden_1234.jpg

G20 summit 2023: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने 3 दिन के दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उनका एयरफोर्स वन प्लेन लैंड हुए। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने यहां उनका स्वागत किया। जो बाइडेन ने इसके बाद भारत में अमरीकी राजदूत एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से भी मुलाकात की। थोड़ी देर में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन PM मोदी के आवास पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होने कि बात सामने आ रही है। इसके अलावा छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर भी समझौता हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.