गंगा मिशन के चीफ ने माना कोरोना की दूसरी लहर में गंगा में शव फेंके गए, उस दौरान नदी लाशों का 'डंपिंग ग्राउंड' बन गयी थी
नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2021 10:04:15 am
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचाई थी। उत्तर प्रदेश भी इस लहर के चलते चपेट में आया था और यहां हजारों लोगो की जान गई थी। एक किताब में कहा गया है कि ‘गंगा लाशों को फेकने की आसान जगह’ बन गया था।


Ganga river
कोरोना की दूसरी विनाशकारी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश में गंगा नदी ‘लाशों को फेंकने की आसान जगह’ बन गई थी। ये दावा गुरुवार को हुई लॉन्च एक नई किताब में किया गया है जिसके लेखक NMCG के महानिदेशक और नमामि गंगे परियोजना के चीफ राजीव रंजन मिश्रा और IDAS अधिकारी पुष्कल उपाध्याय हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा में तैरती लाशों के कारण यूपी की भाजपा सरकार की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन सरकार इससे बार-बार इनकार करती रही है।