scriptGangajal exempted from GST, says CBIC | गंगाजल टैक्स के लेकर मचा बवाल, सरकार को देनी पड़ी सफाई | Patrika News

गंगाजल टैक्स के लेकर मचा बवाल, सरकार को देनी पड़ी सफाई

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 07:27:39 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

GST, Gangajal and CBIC : गंगाजल पर टैक्स को लेकर ऐसा बवाल हो गया है कि केंद्र सरकार के कर विभाग को सफाई देनी पड़ी है।

cbic.png

GST , Gangajal and CBIC : गंगाजल पर टैक्स को लेकर ऐसा बवाल हो गया है कि केंद्र सरकार के कर विभाग को सफाई देनी पड़ी है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने गंगाजल पर भी 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया है। इसके बाद फिर बवाल मच गया। यह मामला इतना उछल गया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.