नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 07:38:11 pm
Paritosh Shahi
India-Canada Conflict: भारत और कनाडा के रिश्ते खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद Justin Trudeau ने जो बयान दिया उस कारण रोज बिगड़ते ही जा रहे हैं। इस बीच पूरे विवाद पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
India-Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच विवाद बढता ही जा रहा है। खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई पीएम ने अपने देश की संसद में गंभीर आरोप लगाए था। जिसका मुंहतोड़ जवाब भारत के तरफ से दिया गया था। अब एक बार फिर भारत ने कहा है कि कनाडा आतंकवादियों का पनाहगार बन चुका है। यह देश आतंकियों का सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है। इसीलिए वहां भारतीय दूतावास में मौजूद कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं। फॉरेन मिनिस्ट्री की ओर से आज इस मुद्दे पर प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "अगर कोई देश है जिसे अपनी प्रतिष्ठा पर पर ध्यान देने की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि यह कनाडा है। आतंकवादियों के लिए, चरमपंथियों के लिए और संगठित अपराध के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में कनाडा की प्रतिष्ठा बढ़ी है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा देश है जिसे अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में चिंता करने की जरूरत है।"