scriptgangester sukhdool singh murder responsiblity taken by lawrence bishnoi gang shot 20 bullets post on facebook | लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया बदला, आतंकी सुखदूल सिंह को मारी 20 गोलियां! फेसबुक पर किया पोस्ट | Patrika News

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया बदला, आतंकी सुखदूल सिंह को मारी 20 गोलियां! फेसबुक पर किया पोस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 02:46:11 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Khalistani Terrorist Sukhdool Singh Murder: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली है।

lwg_21_3322.jpg

Khalistani Terrorist Sukhdool Singh Murder: कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद के बीच एक और खालिस्तानी जिसका नाम सुखदूल सिंह सुक्खा था उसकी हत्या कर दी गई है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस आतंकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा डुनेके कल रात कनाडा में गैंगवार में मारा गया। कनाडा में खालिस्तान आंदोलन में यह आतंकी काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा था। इस खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा की हत्या कनाडा में ऐसे नाजुक वक्त पर हुई है, जब दोनों देश के बीच रिश्तों में सबसे बड़ी खटास आई है। बता दें कि जून महीने में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हुई हत्या के लिए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने देश की संसद में भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.