scriptGauhati High Court Stays the Election of Wrestling Federation of India to be Held on July 11 | WFI Election: गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को होने वाले भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक | Patrika News

WFI Election: गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को होने वाले भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2023 07:38:15 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

WFI Election: गुवाहाटी हाईकोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक लगा दी है। यह चुनाव 11 जुलाई को होना था। लेकिन अब हाईकोर्ट के फैसले से इस चुनाव पर रोक लग गई है।

 

 गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को होने वाले भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक

WFI Election: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक लग गई है। यह चुनाव 11 जुलाई को होना था। लेकिन गुवाहाटी हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है। ऐसे में कुश्ती महासंघ का चुनाव एक बार फिर टल गया। पहले यह चुनाव 6 जुलाई को होना था, फिर इसकी डेट आगे बढ़ाकर 11 जुलाई की गई। लेकिन अब इस डेट को भी चुनाव नहीं होगा। मिली जानकारी के अुसार असम कुश्ती संघ की मांग पर यह रोक लगाई गई है। बुधवार (21 जून) को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों को पांच दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया था। पहले यह चुनाव छह जुलाई को होने थे, जिसे तदर्थ समिति ने बदलकर 11 जुलाई कर दिया था। लेकिन अब 11 जुलाई को भी यह चुनाव नहीं होंगे।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.