scriptGautam Singhania wife Nawaz Modi asks for divorce, will get Rs 9000 crore | बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी ने मांगा संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा, मिलेंगे इतने हजार करोड़ रुपये | Patrika News

बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी ने मांगा संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा, मिलेंगे इतने हजार करोड़ रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 07:29:02 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने फैमिली सेटलमेंट में 75 प्रतिशत संपत्ति की मांग की है। जो लगभग 9,000 करोड़ रुपये है।

Gautam singhania with his wife nawaz modi

देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने तलाक की खबरों के बाद गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति का 75 प्रतिशत मांगा है। इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने दो बेटी निहारिका, निसा और स्वयं के लिए कथित तौर पर लगभग 9000 करोड़ की रुपये की मांग की है। बता दें कि गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति 11,660 करोड़ रुपये की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.