नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 07:29:02 pm
Shivam Shukla
गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने फैमिली सेटलमेंट में 75 प्रतिशत संपत्ति की मांग की है। जो लगभग 9,000 करोड़ रुपये है।
देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने तलाक की खबरों के बाद गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति का 75 प्रतिशत मांगा है। इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने दो बेटी निहारिका, निसा और स्वयं के लिए कथित तौर पर लगभग 9000 करोड़ की रुपये की मांग की है। बता दें कि गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति 11,660 करोड़ रुपये की है।