scriptgdp growth rate indian economy grows at good pace in march quarter | GDP Data : जीडीपी ग्रोथ ने पकड़ी रफ्तार, आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी के पार | Patrika News

GDP Data : जीडीपी ग्रोथ ने पकड़ी रफ्तार, आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी के पार

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2023 06:29:49 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

GDP Growth Rate: भारतीय अर्थव्यवस्था ने प्रतिकूल वैश्विक हालातों के बाद शानदार प्रदर्शन किया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जीडीपी की ग्रोथ रेट मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 6.1 फीसदी की दर से वृद्धि की। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही।

आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी के पार
आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी के पार

GDP Growth Rate: भारत सरकार ने बुधवार को चौथी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। देश की अर्थव्यवस्था ने प्रतिकूल वैश्विक हालातों के बाद भी पिछले वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चौथी तिमाही में देश की जीडीपी 6.1 प्रतिशत रही है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने आज जीडीपी के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। जीडीपी की ग्रोथ रेट इससे पहले दिसंबर तिमाही के दौरान 4.5 फीसदी की रही थी। आने वाले महीनों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार और तेज होने की संभावना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.