ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी बोले, मिलेट्स मिशन किसानों के लिए वरदान
नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 12:34:23 pm
Global Millets Conference in Pusa प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 18 मार्च को सुबह 11 बजे इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर (IARI) कैंपस में ग्लोबल मिलेट्स (मोटा अनाज) कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया।


ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी बोले, मिलेट्स मिशन किसानों के लिए वरदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 18 मार्च को सुबह 11 बजे इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर (IARI) कैंपस में ग्लोबल मिलेट्स (मोटा अनाज) कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बायर सेलर मीट और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि, इस तरह के आयोजन न केवल ग्लोबल गुड के लिए जरूरी है बल्कि ग्लोबल गुड में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस भारत के लिए बहुत ही अहम है। भारत 2023 में G20 की मेजबानी कर रहा है। सरकार ने मिलेट्स को G20 बैठकों का भी एक हिस्सा बनाया है। 'ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन' के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (आईवाईएम)-2023 पर एक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।