scriptGoindwal Sahib Jail Tarn Taran Gang war Sidhu Moosewala case accused Mandeep and Manmohan died | Sidhu Moosewala Murder Case : गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार, मूसेवाला केस के आरोपी मंदीप व मनमोहन की हुई मौत | Patrika News

Sidhu Moosewala Murder Case : गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार, मूसेवाला केस के आरोपी मंदीप व मनमोहन की हुई मौत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2023 08:27:09 pm

Sidhu Moosewala Murder Case पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में रविवार को हुई गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोना की मौत हो गई।

majeepwala.jpg
file photo
पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में रविवार को हुई गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोना की मौत हो गई। एक अन्य गैंगस्टर बठिंडा निवासी केशव गंभीर रूप से घायल है। तीनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। घायल गैंगस्टर केशव को कड़ी सुरक्षा के बीच तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। केशव की हालत गंभीर होने पर उसे भारी सुरक्षा के बीच अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीन घायलों में से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी।
मौके पर डीएसपी (सिटी) जसपाल सिंह ढिल्लों, थाना सिटी तरनतारन के ड्यूटी अधिकारी विपिन कुमार और थाना गोइंदवाल साहिब के ड्यूटी अधिकारी प्रेम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.