नई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 05:52:57 pm
Anand Mani Tripathi
Gold and Silver Price In India : नवरात्रि से पहले सोना और चांदी ने महंगाई का नया झटका दिया है। नवरात्र के ठीक पहले सोना 1,857 और चांदी 2,636 रुपए महंगी हो गई है।
Gold and Silver Price In India : नवरात्रि से पहले सोना और चांदी ने महंगाई का नया झटका दिया है। नवरात्र के ठीक पहले सोना 1,857 और चांदी 2,636 रुपए महंगी हो गई है। पिछले सप्ताह के शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 56,539 रुपए प्रति दस ग्राम था। अब यह 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इंडिया बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बताया है कि वहीं चांदी की कीमत में भी बड़ा इजाफा हुआ है। चांदी पहले 67,095 रुपए से बढ़कर 69,731 रुपए प्रति किलो हो गई।