आकाशवाणी समाचार सर्विस डिवीजन ने एक बयान देते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पहला एपिसोड 'अभ्यास' आज रात को प्रसारण होगा। यह कार्यक्रम का प्रसारण रात 9:30 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में व्याख्याकार, फैक्टफाइल परीक्षा कैलेंडर सहित कई प्रश्न शामिल होंगे।
अगर आप इस कार्यक्रम को 9.30 बजे से 10 बजे के बीच 100.1FM गोल्ड, airnewsofficial के यूटूब, @airnewsalerts के ट्विटर के साथ NewsonAir पर सुन सकते हैं।
9 अप्रैल को इस कार्यक्रम का अगला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। इसके लिए आप 9289094044 नंबर पर अपने प्रश्न व्हाट्सएप के जरिए भेज कर पूछ सकते हैं। इसके साथ ही [email protected] ईमेल आईडी पर 5 अप्रैल तक अपने प्रश्न भेज सकते हैं।