राष्ट्रीय

बिहारः सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Sasaram Rail Accident: बिहार के सासाराम में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने के कारण सुबह-सुबह ऑफिस, कॉलेज, कोचिंग जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 

Sep 21, 2022 / 10:25 am

Prabhanshu Ranjan

Goods Train Derails near Sasaram Bihar DDU Gaya Howrah Rail Route Disrupted

Sasaram Rail Accident: बिहार के सासाराम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार सुबह यहां मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण कई ट्रेनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। रेल रुट ब्लॉक होने के कारण अलग-अलग स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया है। मिली जानकारी के अनुसार दीन दयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुंभऊ स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। हादसे के चलते सुबह-सुबह कई ट्रेनों को परिचालन प्रभावित हो गया। इस कारण सुबह-सुबह ऑफिस, कोचिंग, कॉलेज जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग बीच रास्ते में फंसे हैं।

इस हादसे के बारे में पूर्व मध्य रेलवे ने ट्विट करते हुए जानकारी दी। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पंडित दीन दयाय उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड के कुंभऊ स्टेशन पर 21 सितंबर को सुबह 6.30 बजे मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है। रेलवे ने बुलेटिन में बताया कि रेल ट्रैक को खाली कराने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

 

रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्बों को पटरी से उतरने के कारण इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। हावड़ा कालका एक्सप्रेस को डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलाया जा रहा है।
13009 हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल को डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलाया जा रहा है।

12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलाया जा रहा है।

12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस को गया-पटना-पंडित दीन दलाय उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।
12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस को गया-पटना-पंडित दीन दलाय उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।

12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस को पंडित दीन दलाय उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जा रहा है।

12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना-बख्तियारपुर- राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते चलाया जा रहा है।
12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते चलाया जा रहा है।

12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन दीन दलाय उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते किया जा रहा है।

13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को वापस डीडीयू लाया जा रहा है। जहां से यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू)-पटना-झाझा के रास्ते चलेगा।
12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस को भी वापस डीडीयू लाया जा रहा है। जहां से यह ट्रेन डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते जाएगी।

13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस को सैयदरजा स्टेशन तक ही चलेगा।

03384 डीडीयू-गया पैसेंजर को पुसौली स्टेशन तक ही चलाया जा जाएगा।
13249-13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन सासाराम स्टेशन पर ही किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – आज से 21 दिनों के लिए रद्द हुई हैं ये 20 ट्रेनें, जानिए कैंसिल ट्रेन का स्टेटस

Home / National News / बिहारः सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.