नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 08:12:56 pm
Suresh Vyas
- बरामद माल में महंगे मोबाइल, शराब, साड़ियां व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री शामिल
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका जा रही मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन से डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य से ज्यादा का सामान बरामद किया गया है। इसमें महंगे मोबाइल, शराब, साड़ियां, कपड़े व सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक्स) व घरेलू सामान शामिल है। लगभग सत्रह लाख से ज्यादा कीमत के मोबाइल व अन्य सामान के साथ दो भारतीयों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी सामान के मालिकों का पता नहीं चल सका।