राहुल गांधी ने आगे लिखा, "ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है। प्रधानमंत्री नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं।"
1.5 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरियांजैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2022
ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है।
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं।
बता दें कि आज केंद्र सरकार ने अगले 1.5 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा की है। PMO ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, "PM मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में खाली पड़े पदों की समीक्षा करने के बाद अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।"
अगले 1.5 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरियां देगी मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों को दिए निर्देश
रोजगार की घोषणा की टाइमिंग पर सवालमोदी सरकार द्वारा की गई रोजगार की घोषणा की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ये घोषणा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से देश का ध्यान भटकाने के लिए तो नहीं हुई। इसपर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने Patrika से खास बातचीत में कहा कि इसका ED के एक्शन से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने जो घोषणा की है वो पहले से ही तय थी। कांग्रेस के प्रदर्शन से इसका कोई कनेक्शन ही नहीं है। कांग्रेस के लोग केवल अपने हाई कमान को खुश करने में लगे हैं। आपको प्रदर्शन में कोई आम आदमी नहीं दिख रहा है? भ्रष्टाचार का जो मुद्दा है उनके वो खास है इसलिए सब नेता आंदोलन कर रहे हैं। ED के एक्शन का मोदी सरकार द्वारा 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा का कोई संबंध नहीं है।