नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 12:54:54 pm
Shivam Shukla
विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग मामले में सरकार ने मोबाईल निर्माता कंपनी एप्पल को नोटिस भेजा है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिएक्शन टीम यानी (CERT-IN) मामले में जांच शुरू की है।
विपक्ष के कई नेताओं के मोबाईल हैकिंग मामले में अब केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने फोन निर्माता कंपनी एप्पल को नोटिस जारी किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिएक्शन टीम यानी (CERT-IN) मामले में जांच शुरू की है। बता दें कि मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समते कई विपक्षी नेताओं ने एप्पल की ओर से भेज गए मैसेज और ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला है।