scriptGovernment send notice to apple in opposition leaders iPhone hacking case | आईफोन हैकिंग मामले में एप्पल के खिलाफ एक्शन, केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस | Patrika News

आईफोन हैकिंग मामले में एप्पल के खिलाफ एक्शन, केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 12:54:54 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग मामले में सरकार ने मोबाईल निर्माता कंपनी एप्पल को नोटिस भेजा है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिएक्शन टीम यानी (CERT-IN) मामले में जांच शुरू की है।

Apple ‘hacking’ alert row
Apple ‘hacking’ alert row

विपक्ष के कई नेताओं के मोबाईल हैकिंग मामले में अब केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने फोन निर्माता कंपनी एप्पल को नोटिस जारी किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिएक्शन टीम यानी (CERT-IN) मामले में जांच शुरू की है। बता दें कि मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समते कई विपक्षी नेताओं ने एप्पल की ओर से भेज गए मैसेज और ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.