इसमें आगे कहा गया है कि "60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों (HCWs) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) के लिए, सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर 6 महीने पूरे होने के बाद बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी।"Union Health Ministry reduces gap for COVID-19 precaution doses from existing 9 months to 6 months for those above 18 years pic.twitter.com/s7YmO3SwZh
— ANI (@ANI) July 6, 2022
इसके साथ ही राजेश भूषण ने जानकारी दी कि "इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये जाएंगे और जल्द ही इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।" नई व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए CoWIN सिस्टम में बदलाव भी कर दिए गए हैं।
बता दें कि देशभर में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट BA.2.75 मिलने के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। आज देशभर में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, 28 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 27 जून से 3 जुलाई के बीच कोरोना के 1.11 लाख मामले दर्ज किये गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में ऐतिहात के तौर पर बूस्टर डोज लगवाने की समयसीमा को कम कर दिया गया है।Union Health Ministry reduces gap for COVID-19 precaution doses from existing 9 months to 6 months for those above 18 years pic.twitter.com/s7YmO3SwZh
— ANI (@ANI) July 6, 2022