scriptGST Collection: जीएसटी से भरी सरकार की झोली, मई में 1.57 लाख करोड़ का हुआ कलेक्शन | GST Collections Jump 12 YoY to Rs 1.57 Lakh Crore In May 2023 | Patrika News

GST Collection: जीएसटी से भरी सरकार की झोली, मई में 1.57 लाख करोड़ का हुआ कलेक्शन

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 06:41:48 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

GST Collection May 2023: मई में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय की गुरुवार को यह जानकारी दी है। इससे पहले अप्रैल 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था।

मई में जीएसटी कलेक्शन 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

मई में जीएसटी कलेक्शन 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

GST Collection May 2023: जीएसटी कलेक्शन से एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मई 2023 में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1,57,090 करोड़ रुपये हो गया। मई 2023 के महीने का राजस्व पिछले साल इसी महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल 2023 के पिछले महीने में जीएसटी संग्रह अपने उच्चतम स्तर 1,87,035 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। पहली बार सकल जीएसटी संग्रह ने 1.75 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।


सरकार के खजाने में आए इतने करोड़

मई में कुल माल और सेवा कर (GST) में से CGST 28,411 करोड़ रुपये, SGST 35,828 करोड़ रुपये, IGST 81,363 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (सहित) है। इससे पहले अप्रैल 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था।

पिछले महीने के मुकाबले कम

पिछले महीने यानी अप्रैल से तुलना की जाए तो इसमें कमी दर्ज की गई है। बीते माह अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपए था। पिछले साल की समान अवधि में यानी मई 2022 को जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपए रहा था। माल के आयात से राजस्व वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 12 फीसदी ज्यादा रहा है। वहीं डोमेस्टिक ट्रांजेक्शन (सर्विस के आयात सहित) का राजस्व साल दर साल आधार पर 11 फीसदी ज्यादा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

GST Council Meeting : राब-पेंसिल शार्पनर हुआ सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान राज्यों को मिलेगा GST मुआवजे का पूरा पैसा



लगातार 14वें महीने 1.4 लाख करोड़ से ज्यादा

लगातार 14 महीनों से मंथली जीएसटी रेवेन्यू 1.4 लाख करोड़ से ऊपर दर्ज हो रहा है। वहीं देश में जीएसटी की शुरुआत के बाद से ही यह आंकड़ा 5वीं बार 1.5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है।


ट्रेंडिंग वीडियो