नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 10:06:20 am
Prabhanhu Ranjan
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में एक नाम डॉ. पायल कुकरानी का भी है। डॉ. पायल अभी तक घोषित सभी उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है।
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। 10 नवंबर को बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल है। एक ऐसा ही नाम डॉ. पायल कुकरानी है, डॉ. पायल को अहमदाबाद के नरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिला है। डॉ. पायल अभी तक घोषित की गई उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार बताई जाती है।
मात्र 29 वर्षीय डॉ. पायल को बीजेपी ने सीटिंग विधायक का टिकट काटकर अहमदाबाद के नरोदा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी से टिकट मिलने के बाद डॉ. पायल के परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर है। रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई कर लौटी डॉक्टर पायल अहमदाबाद में बीते 4 साल से डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रही हैं। उनका परिवार बीजेपी से काफी लंबे समय से जुड़ा है। लेकिन बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद खुद डॉ. पायल को भी नहीं था।