scriptगुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों पर आज मतदान | Patrika News

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों पर आज मतदान

Published: Dec 04, 2022 05:53:21 pm

Gujarat Assembly Elections Second Phase Voting गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार पांच दिसंबर को 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इस चरण में 74 सामान्य सीटें, 6 अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। दूसरे चरण में कुल 833 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

gujarat_1.jpg

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों पर कल होगा मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। मतदान सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। भाजपा, कांग्रेस और आप ने आखिरी वक्त तक वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश की। दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 74 सामान्य सीटें, 6 अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। दूसरे चरण में कुल 833 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
किसी भी पार्टी को गुजरात की सरकार बनाने के लिए जदुाई नम्बर 92 की जरूरत पड़ेगी। वैसे एक दिसम्बर को 89 पर पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए कम से कम 1,13,325 चुनाव कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।
12,071 ग्रामीण क्षेत्रों बनाए गए हैं मतदान केंद्र

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,51,58,730 मतदाता वोट देंगे। इनमें से 2,904 मतदान केंद्र शहरी और 12,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र दरियापुर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र दरियापुर (अहमदाबाद शहर) है। यह सिर्फ 6 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जबकि राधनपुर 2,544 वर्ग किमी में फैला सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है।
यह भी पढ़े – गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद भाजपा-कांग्रेस का दावा, हम बनाएंगे सरकार

https://twitter.com/AHindinews/status/1599348217220849664?ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात – DCP कोमल व्यास

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले अहमदाबाद में पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। DCP कोमल व्यास ने बताया, 10,000 से ज्यादा मेन पावर, लगभग 6,000 हॉम गार्ड, सेंट्रल फोर्स के 112 कंपनी यहां तैनात की गई हैं। संवेदनशील जगहों पर रूट मार्च, फ्लैग मार्च किया जा रहा है। वाहन चेकिंग भी की जा रही है। सभी लोग निष्पक्ष तरीके से मतदान कर पाएं इसके लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात की गई है।
वाहनों में लगेगा GPS जिससे होगी मॉनिटिरिंग – SP आनंद

SP आनंद प्रवीण कुमार ने बताया कि, 48 कंपनी आई हुई हैं, 2000 से ज़्यादा पुलिस बल, 2000 से ज़्यादा होम गार्ड और CAPF तैनात हैं। 113 संवेदनशील बूथ हैं जिसका ध्यान रखा जा रहा है अगर कोई बोगस वोटिंग करेगा। उसे लेकर भी व्यवस्था की गई है। हमारी गाड़ियों में GPS लगाया गया है जिसकी मॉनिटिरिंग की जाएगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो