राष्ट्रीय

गुजरातः द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू; बरमूडा, टॉप, स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस में एंट्री नहीं

Dwarkadhish Temple New Rule: गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के नियम में बदलाव किया गया है। यदि आप द्वारकाधीश जाने का प्लान बना रहे हैं तो नए नियमों की जानकारी जरूर ले लें।

Jul 14, 2023 / 05:31 pm

Prabhanshu Ranjan

गुजरातः द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू

Dwarkadhish Temple New Rule: गुजरात के द्वारका में स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाने का प्लान यदि आप बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल द्वारकाधीश मंदिर में प्रवेश के नियम में बदलाव किया गया है। ऐसे में नए नियमों का पालन नहीं करने की दशा पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं के पोशाक पर नया नियम लागू किया है। देश के अन्य मंदिरों की तरह द्वारकाधीश मंदिर प्रशासन ने भी यहां ड्रेस कोड (Dwarkadhish Temple Dress Code) जारी किया है। ड्रेस कोड के जरिए कुछ खास तरह के कपड़ों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। आइए जानते हैं क्या है द्वारकाधीश मंदिर के ड्रेस कोड।

मंदिरों में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, छोटे कपड़ों में मंदिर नहीं आ सकेंगी लड़कियां

Hindi News / National News / गुजरातः द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू; बरमूडा, टॉप, स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस में एंट्री नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.