scriptGujarat: Eight persons arrested for putting up 'Modi Hatao Desh Bachao' posters in Ahmedabad city | 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर लगाने के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, पहले दिल्ली में हुई थी कार्रवाई | Patrika News

'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर लगाने के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, पहले दिल्ली में हुई थी कार्रवाई

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 12:16:44 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

'Modi Hatao Desh Bachao' Posters: गुजरात के अहमदाबाद शहर में मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर लगाने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि केस दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है।

modi_hatao_desh_bachao.jpg
Gujarat: Eight persons arrested for putting up 'Modi Hatao Desh Bachao' posters in Ahmedabad city

'Modi Hatao Desh Bachao' Posters: देश की राजनीति बैनर-पोस्टर का अपना ही महत्व है। इसके जरिए पार्टी के छोटे नेता और कार्यकर्ता न केवल जनता की नजर में बल्कि पार्टी के बड़े नेताओं की नजर में भी अपनी छवि लाते हैं। साथ ही अपनी बात और दावेदारी भी पेश कर सकते हैं। राजनीतिक दल भी अलग-अलग मौकों पर पोस्टर के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर से खींचते हैं। साथ ही विरोधी पार्टी पर हमला भी करते हैं। बीते दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर जारी किया था। पार्टी की ओर से दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी ये पोस्टर चौक-चौराहों पर लगाए गए। लेकिन इस पोस्टर को लगाने वाले पर कार्रवाई शुरू हो गई है। दिल्ली में पोस्टर लगाने वाले लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने वाले लोगों पर एक्शन हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.