नई दिल्लीPublished: Aug 28, 2023 08:28:31 pm
Paritosh Shahi
Haryana News: चुनाव से पहले हरियाणा की खट्टर ने बड़ा दांव चला है। राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। जिसके तहत उन्हें प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा।
Haryana News: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा में अब ग्रुप A और B कैटेगरी की गवर्नमेंट जॉब्स में प्रमोशन में अनुसूचित जाति (SC) को रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा। खट्टर ने प्रमोशन में अनुसूचित जाति (SC) को 20 प्रतिशत रिजर्वेशन की घोषणा की है। खट्टर के इस फैसले का हरियाणा के सभी नेता स्वागत कर रहे हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी सीएम के इस फैसले को लेकर अभार जताया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रुप A और B के पदों पर प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण नीति लागू करेगी। इस फैसले का उद्देश्य बड़े सरकारी पदों पर सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए प्रमोशन के अवसरों को बढ़ाना है।