नए मिले 479 मरीजों में से 332 गुरुग्राम और 122 फरीदाबाद के रहने वाले है. इसके अलावा सोनीपत में 9, करनाल और पंचकूला में तीन-तीन, अंबाला और चरखी दादरी में दो-दो, हिसार, सिरसा, रोहतक, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पलवन में एक-एक नए मरीज मिले है. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है. कोरोना के मरीजों की संख्या में आई कमी से जिलास्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ-साथ राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में मिले कोरोना के 580 नए मरीज, स्टडी में दावा- अगले दो-तीन सप्ताह में चौथी लहर का पीक
बीते 11 दिनों में मिले नए मरीजडेट नए मरीज
1 मई 479
30 अप्रैल 490
29 अप्रैल 624
28 अप्रैल 580
27 अप्रैल 535
26 अप्रैल 517
25 अप्रैल 470
24 अप्रैल 417
23 अप्रैल 334
22 अप्रैल 385
21 अप्रैल 367 बीते 11 दिनों में राज्य में मिले कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा बताता है कि 25 से 29 अप्रैल तक राज्य में रोज कोरोना के नए मरीज बढ़ते जा रहे थे. लेकिन 30 अप्रैल और एक मई को कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई. कोरोना के मरीजों की संख्या में रोज रही इसी बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने जांच की रफ्तार भी बढ़ा दी थी. पहले राज्य में प्रतिदिन 13 हजार कोरोना जांच हो रहा था. जिसे बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया था.