scriptHaryana: Crime branch inspector rapes woman in lieu of helping jailed husband, NHRC asked report | हरियाणा: जेल में बंद पति को बाहर निकालने की बात पर लाखों रुपए ठगे, फिर दारोगा ने महिला की इज्जत भी लूट ली, NHRC ने मांगी रिपोर्ट | Patrika News

हरियाणा: जेल में बंद पति को बाहर निकालने की बात पर लाखों रुपए ठगे, फिर दारोगा ने महिला की इज्जत भी लूट ली, NHRC ने मांगी रिपोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 07:25:01 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Haryana News: जेल में बंद पति को बाहर निकलवाने में मदद करने की बात पर एक दारोगा ने न केवल महिला से लाखों रुपए ठगे बल्कि उसकी इज्जत भी लूट ली। मामला हरियाणा से सामने आया है। इस केस में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा से रिपोर्ट मांगी है।

woman_alleges_rape_by_inspector.jpg
Haryana: Crime branch inspector rapes woman in lieu of helping jailed husband, NHRC asked report

Haryana News: जेल में बंद पति को बाहर निकलवाने की बात पर दारोगा ने एक महिला से लाखों रुपए ठग लिए। इसके साथ-साथ दारोगा ने महिला की इज्जत भी लूट ली। खाकी को शर्मसार करने वाला यह मामला हरियाणा के पलवल जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद पति की मदद करने के एवज में पलवल में एक इंस्पेक्टर द्वारा महिला से कथित बलात्कार की सूचना पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने हरियाणा सरकार और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.