दोनों नेताओं के बीच है तनातनी
हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा की आपस में नाराजगी किसी से छिपी हुई नहीं है। हरियाणा में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान चल रही है। दोनों ही नेता सीएम पद के दावेदार है। यहीं वजह है कि कांग्रेस में इस समय दोनों नेताओं के बीच मान-मनौव्वल की कोशिश की जा रही है। लेकिन दोनों नेता सीएम पद को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते है। हालांकि इससे पहले भी असंध में राहुल गांधी की रैली में दोनों नेता एक साथ मंच पर नजर आए थे।
Rahul Gandhi ने लोगों को दिया यह संदेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ मिलवाकर यह संदेश देना चाहते हैं कि हरियाणा कांग्रेस में कोई अंतर्कलह नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एक साथ है और एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी अपनी रैलियों में दोनों नेताओं को एक साथ रख रहे है।