नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 02:44:06 pm
Paritosh Shahi
Action After Nuh Violence: खट्टर सरकार ने नूंह हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए DC और SP के ट्रान्सफर के बाद अब DSP का भी ट्रांसफर कर दिया है। उनके स्थान पर नए DSP की बहाली भी हो गई है।
Action After Nuh Violence: नूंह में 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार लगातार एक्शन में है। पहले तो जिन इलाकों में यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पथराव हुआ था उन इलाके के घरों को चिन्हित कर उसपर बुलडोज़र चलवाया और अब DC और SP के तबादले के बाद अब अब DSP जय प्रकाश का भी ट्रांसफर कर दिया है। नूंह के DSP जय प्रकाश की पोस्टिंग पंचकूला में कर दी गई है। उनके स्थान पर अब मुकेश कुमार नूंह DSP का पद संभालेंगे।