scriptharyana nuh mobile internet service has been suspended till august 28 due to vhp brij mandal yatra | Internet Suspended in Nuh: बृजमंडल यात्रा के ऐलान पर एक्शन, नूंह में एक फिर इंटरनेट-SMS पर रोक | Patrika News

Internet Suspended in Nuh: बृजमंडल यात्रा के ऐलान पर एक्शन, नूंह में एक फिर इंटरनेट-SMS पर रोक

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 02:30:07 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Internet, SMS services suspended in Nuh : हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन की तरीफ से एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।

Internet, SMS services suspended in Nuh
Internet, SMS services suspended in Nuh

Internet, SMS services suspended in Nuh : हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन की तरीफ से एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को बंद करने का आदेश दिया जहां पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। सरकार ने हिंदू संगठनों के एक बार फिर ‘शोभा यात्रा’ निकालने के आह्वान के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। आपकोे बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद नूंह प्रशासन ने इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.